निरुपम बोले- सुशांत ने छिछोरे हिट होने के बाद 7 फिल्में साइन की थीं, 6 महीने में उन्हें सबसे कर दिया था बाहर

मुंबई। सुशांत सिंह के निधन के बाद कई लोग सदमे में हैं। अब इस मामले पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर सवाल किया है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत द्वारा साइन की गई फिल्मों से उन्हें क्यों निकाला गया? हालांकि संजय निरुपम ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर वो 6 फिल्में कौनसी थीं।
‘छिछोरे’ हिट होने के बाद #सुशांतसिंहराजपूत ने सात फिल्में साइन की थी। छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं। क्यों? फिल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है। इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!
फिल्म इंडस्ट्री में गंदी राजनीति : रवीना टंडन
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में गंदी राजनीति है जो कई कैंप्स में बंटी हुई है। रवीना ने ट्वीट किया, आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं। जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक प्रचारित कर दिया जाता है।
अभिनव कश्यप बोले- सलमानखान और उनके परिवार ने मेरे प्रोजेक्ट तुड़वाए
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड पर अब ''दबंग'' के डायरेक्टर और अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मुझे डर है कि उनकी मौत # metoo आंदोलन की तरह एक बड़े मूवमेंट की शुरुआत न हो। अभिनव ने अपने कॅरियर को बिगाड़ने के लिए सलमान खान और उनकी फैमिली पर आरोप लगाते हुए लिखा- मेरा अनुभव भी इन सब चीजों से अलग नहीं रहा और मैंने भी शोषण को झेला है। 10 साल पहले ''दबंग 2'' की मेकिंग से मेरे बाहर निकलने की वजह यह थी कि अरबाज खान और सोहेल खान अपनी फैमिली से मिलकर मेरे कॅरियर पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे और मुझे काफी डराया- धमकाया गया। अरबाज के पीआरओ ने मुझपर खूब कीचड़ उछाले और मेरे खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया। मुझे मारने व परिवार की महिलाओं को रेप की धमकी दी गई। इसी दबंगई के चलते मेरा तलाक हुआ।