भाजपा में कोई गुट नहीं, न ही कोई किसी का समर्थक, सभी परिवार के सदस्य है

भाजपा में कोई गुट नहीं, न ही कोई किसी का समर्थक, सभी परिवार के सदस्य है
भाजपा में कोई गुट नहीं, न ही कोई किसी का समर्थक, सभी परिवार के सदस्य है

भोपाल । भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी का अपना कार्य करने का तरीका है और वह उसी आधार पर कार्य करती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से भाजपा में आए सभी नेता और कार्यकर्ता भाजपा परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा, हमारे बीच कोई किसी का समर्थक नहीं माना जाता है और न ही किसी के साथ भेदभाव किया जाता है। भाजपा में कोई गुट नहीं होता है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष से उपचुनाव संचालन संबंधी समिति में सिंधिया का नाम छठे क्रम पर आने संबंधी सवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में टिकट वितरण संबंधी निर्णय चुनाव समिति और केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा। उन्होंने दावा किया कि 24 सीटों पर उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की ही विजय होगी। टिकट वितरण के दौरान कांग्रेस से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिए जाने के कारण भाजपा के कुछ नेताओं की कथित नाराजगी संबंधी सवालों के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चाहे जयभान सिंह पवैया हों, पारुल साहू हों या फिर दीपक जोशी, कोई नाराज नहीं है।

 पार्टी के कुछ लोगों ने जयचंद की भूमिका निभाई:

दीपक जोशी पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक जोशी का फिर दर्द छलका। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मेरी पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने मेरे साथ षड्यंत्र रचा था। मेरी पीठ में छुरा घोंपा। सोमवार को देवास में एक न्यूज चैनल से चर्चा में उन्होंने कहा, चुनाव में वे क्यों हारे, पार्टी सर्वे करा ले सब बातें सामने आ जाएंगी। पार्टी के कुछ नेताओं ने जयचंद की भूमिका निभाई। हाटपिपल्या से कांग्रेस से भाजपा में आए मनोज चौधरी की संभावित उम्मीदवारी से वे खफा हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपना दर्द बयां किया था।