ट्रेक्टर से जुताई के पैसे नहीं, खुद ही बैल बना किसान

ट्रेक्टर से जुताई के पैसे नहीं, खुद ही बैल बना किसान

झाबुआ। यह फोटो झाबुआ के पेटलावद जनपद पंचायत की आदर्श ग्राम पंचायत सारंगी का है। यहां सारंगी निवासी महेश मालवीय अपने जमीन के छोटे से टुकड़े पर हल चलाने के लिए बैल बनकर कार्य कर रहा है। उसकी पत्नी ममता उसका सहयोग कर रही है। दंपति के पास न घर है, न आय का कोई जरिया।