सन्नाटे को चीरेगा एफ-1 गाड़ियों का शोर

सन्नाटे को चीरेगा एफ-1 गाड़ियों का शोर

नई दिल्ली। ग्लैमर और शोर-शराबे से भरपूर फार्मूला वन का सत्र लगभग चार महीने के अंतराल के बाद इस सप्ताह ऑस्ट्रिया में शुरू होगा लेकिन एफ़ वन रेसों पर कोरोना का असर छाया रहेगा। एफ-1 को दर्शकों के शोर-शराबे, गाड़ियों के शोर, वीआईपी के ग्लैमर और तड़क-भड़क के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते एफ-1 सर्किट पर सिर्फ गाड़ियों का शोर गूंजेगा और दर्शक नदारद रहेंगे। कोरोना के कारण टीमों और गाड़ियों को नयी परिस्थितियों से जूझना होगा। सभी रेस दर्शकों के बिना होंगी। कोरोना के कारण फार्मूला वन सत्र ठप्प पड़ गया था और लगभग चार महीने बाद इसकी वापसी हो रही है। फार्मूला वन सत्र की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री से मार्च में होती है, लेकिन कोरोना के कारण इसे रद्द कर दिया गया था और तब से अब तक सत्र रुका पड़ा है। फार्मूला वन कोरोना से प्रभावित सत्र में बदलाव करने के लिए तैयार हो गया है। सत्र की शुरुआती रेस दर्शकों के बिना होंगी। प्रशंसकों, प्रायोजकों,वीआईपी और अतिथियों का कोई प्रवेश नहीं होगा। टीमों में स्टाफ की संख्या सीमित होगी। टीमों में सामान्य तौर पर 130 का स्टाफ होता था लेकिन अब हर टीम 80 से ज्यादा लोगों का स्टाफ नहीं रख पाएगी जिसमें ऑपरेशनल स्टाफ अधिकतम 60 लोगों का होगा। एफ-1 में तीन दिनों शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कुल मिलकर डेढ़ लाख लोग पहुंच जाते थे लेकिन अब यह संख्या दिखाई नहीं देगी। रविवार को ऑस्ट्रिया में सत्र की पहली फार्मूला वन रेस होगी, जिसका आयोजन रेड बुल रिंग में होगा और यह सर्किट उसके अगले सप्ताह में दूसरी रेस का आयोजन करेगा। रेड बुल रिंग एक सत्र में दो रेस आयोजित करने वाला पहला सर्किट बनेगा। छह बार के चैंपियन लुइस हेमिल्टन की निगाहें फेरारी के लीजेंड माइकल शूमाकर के सात खिताबों के रिकॉर्ड।