BCLL से कहा- 6 करोड़ दो फिर चलाएंगे बस, सोशल डिस्टेंसिंग पर भी राजी नहीं

BCLL से कहा- 6 करोड़ दो फिर चलाएंगे बस, सोशल डिस्टेंसिंग पर भी राजी नहीं

भोपाल। अनलॉक-1 में बीसीएलएल ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन बस ऑपरेटर्स ने पहले बकाया 6 करोड़ रुपए मांगे हैं। उनका कहना है कि जब तक पेमेंट नहीं होता, बसें नहीं चलेंगी। साथ ही बस ऑपरेटर्स सोशल डिस्टेंसिंग से बस चलाने को राजी नहीं हैं, क्योंकि इससे उन्हें नुकसान होगा। इधर, बीसीएलएल प्रबंधन जल्द पेमेंट करने का भरोसा दिलाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग से बस संचालन मामले में शासन को पत्र लिखने की बात कह रहा है। लेकिन बस ऑपरेटर्स का कहना है कि उन्हें निगम अफसरों की बात पर भरोसा नहीं है। बता दें कि बीसीएलएल और बस ऑपरेटर्स दो सालों से बकाया पेमेंट को लेकर आमने-सामने हैं। ऑपरेटर्स ने एक साल में पांच बार बस संचालन बंद किया। जब-जब बस संचालन बंद होता है, बस ऑपरेटर्स को आनन-फानन में 40-50 लाख रुपए का पेमेंट कर बीसीएलएल जल्द पूरा पेमेंट करने का भरोसा दिला बस संचालन शुरू करा लेता है। हालांकि इस बार बस ऑपरेटर्स ने साफ कर दिया है कि वह छह करोड़ रुपए का पेमेंट लिए बिना बस संचालन शुरू नहीं करेंगे।