नहीं थम रही मूक पशुओं के साथ बर्बरता उड़ना नाला में पशु-पक्षी मरे

जबलपुर । मूक पशु-पक्षियों के साथ बर्बरता जारी है। शहर में इस तरह की कुछ घटनाओं से संवेदनाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। उड़ना नाले में मृत मिले कई श्वानों के साथ मृत कौओं को कथित तौर पर जहर देकर मारा गया है। वहीं रांझी में एक बैल पर एक तत्व ने खौलता पानी डाल दिया। कोरोना संकट के दौरान पहले ही पशु-पक्षी भूख से तड़फ रहे हैं। पाटन रोड पर स्थित उड़ना नाला में मृत मिल रहे कुत्तों और पक्षियों के कृ षि विवि के सामने मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।स्थानीय पशु-पक्षी प्रेमी वंशिका ने बताया कि इन पशु पक्षियों को किसी ने जहर देकर मारा है। इसकी जांच होनी चाहिए और यह सिलसिला थमना चाहिए।
पीड़ित बैल को दिया युवाओं ने सहारा
रांझी में लॉकडाउन प्रारंभ होने से जैन समाज रांझी द्वारा प्रतिदिन मूक, निरीह पशुओं को चारा एवं सब्जी खिलाई जाती थी इसी तारतम्य में जब स्वयंसेवक गायों को सब्जी डाल रहे थे तभी सब्जी मंडी रांझी बस्ती में एक बैल पीड़ित अवस्था में दिखा तब सभी स्वयंसेवकों ने बैल का निरीक्षण किया तो पाया कि इस बैल के ऊपर एक दंरिदे ने खौलता पानी डाल दिया जिससे उसकी पीठ का पूरा हिस्सा जल गया। सबने मिलकर उस बैल को रांझी जैन मंदिर सामने प्लाट में लाया जहां उसका ईलाज जारी हैं।