खेलों के लिए सही समय नहीं, पर ओलिंपिक के लिए तैयार हूं : मनु

खेलों के लिए सही समय नहीं, पर ओलिंपिक के लिए तैयार हूं : मनु

नई दिल्ली। टूर्नामेंट स्थगित होना, ट्रायल्स और शिविर का रद्द होना अभी भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर के लिए ज्यादा मायने नहीं रखते, जिन्हें उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में दुनिया की जीत होगी। इस महामारी के कारण आगामी ओलिंपिक खेलों के आयोजन को लेकर गंभीर आशंकाएं पैदा हो गई है। टोक्यो में पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही यह 18 वर्षीय खिलाड़ी उन चीजों के बारे में नहीं सोच रही है जो उसके नियंत्रण से बाहर हैं। भाकर ने कहा,ट्रायल्स, प्रतियोगिताएं वतर्मान स्थिति में स्थगित होनी चाहिए।