इंदौर सीएचएल अस्पताल में कोरोना संक्रमण फैलने पर थमाया नोटिस

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में सीएचएल अस्पताल में संक्रमण फैलना घोर लापरवाही है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को तत्काल नोटिस दिया जाए। इलाज में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि हमीदिया अस्पताल को आदर्श अस्पताल बनाना है, वहां मृत्यु दर न्यूनतम होनी चाहिए। उन्होंने एसीएस हेल्थ को निर्देश दिए कि उन्हें हमीदिया में इलाज की रोज रिपोर्ट दें। सीएम शनिवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। सीएम ने पूछा कि सागर में मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं होने के बावजूद कुछ मरीजों को रेफर क्यों किया गया। उन्होंने एसीएस हेल्थ को व्यवस्थाएं सुधरवाने के निर्देश दिए। नीमच पर विशेष ध्यान दें: नीमच जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर निर्देश दिए कि वहां विशेष ध्यान दिया जाए। सर्वे बढ़ाया जाए, कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जाए, टेस्टिंग बढ़ाई जाए। नीमच जिले की पॉजिटिव रेट 40% है।