अब स्पेनिश म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचाएंगे गुरु रंधावा

अब स्पेनिश म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचाएंगे गुरु रंधावा

पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा पहले हिंदी संगीत जगत में अपनी धाक जमा चुके हैं। हिंदी सिनेमा में उनके गानों को काफी पसंद किया गया है, लेकिन अब गुरु रंधावा अपनी आवाज का जादू स्पेनिश म्यूजिक लवर्स पर भी चलाने के लिए तैयार हैं। वह अपने पहले स्पैनिश गीत 'म्यूवे ला सिंतुरा' को इंटरनेशनल गायक पिटबुल के साथ आठ जून को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। गुरु ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरा पहला स्पैनिश गण 'म्यूवे ला सिंतुरा' पिटबुल के साथ 8 जून को पिटबुल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, और अन्य डिजिटल प्लेफार्म पर रिलीज होगा।’