लर्निंग लाइसेंस बनवाने अब टैब को दूर से देखकर ही बताना होगा उत्तर

भोपाल । परिवहन विभाग के अधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में इस सप्ताह के अंत यानी 19 मार्च तक कार्यालय को लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार बैठक में निर्णय लिया कि लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस बनवाने तथा फिटनेस सर्टिफिकेट के स्लॉट की संख्या सीमित रखी जाएगी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो शुरू में प्रतिदिन 40-50 स्लॉट ही आॅनलाइन दिए जाएंगे। सुविधा को देखते हुए आगे इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं, स्मार्ट चिप कंपनी के अधिकारियों ने भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करवाने की पूरी तैयारी की है। जानकारी के अनुसार सिर्फ आवेदक ही अंदर आ सकेगा। लर्निंग टेस्ट के लिए टैब को विभाग के लोग ही आॅपरेट करेंगे। इसमें आवेदक को दूर से ही जवाब देना होगा, जिसे अधिकारी क्लिक करेंगे। वहीं, बायोमेट्रिक्स को लेकर कई सुझाव आए। हर आवेदक के टेस्ट के बाद सेनेटराइज कर बायोमीट्रिक का इस्तेमाल करने वाले सुझाव पर बात बनी। यह पर्मानेंट लायसेंस आवेदकों के लिए अनिवार्य है।
सभी तैयारियां देखी जा रही हैं
हमारे द्वारा सभी तरह की तैयारियां देखी जा रही हैं। अब आवेदकों को हमारे द्वारा नियमित रूप से स्लॉट दिए जाएंगे, जिनकी संख्या निर्धारित होगी। सभी प्रकार के पेमेंट आॅनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे। संजय तिवारी,आरटीओ, भोपाल्