कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफे के बाद मैदान में उतरा स्वास्थ्य अमला

जबलपुर । कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से प्रशासन चिंतित हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के अनेक हिस्सों की पहुंचकर संक्रमण की वास्तविकता जानने की कोशिश की। शनिवार को सामने आए 14 नए पॉजिटिव केसों तथा 2 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य अमले को सक्रिय रहने की हिदायत दी गई है। रविवार की सुबह संजय नगर अधारताल निवासी जिस महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उसके आसपास का सर्वे किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रत्नेश कुररिया ने स्वयं वहां मौजूद रहकर जायजा लिया।
एहतियात की ली जानकारी
स्वास्थ्य अमले ने कंटेनमेंट जोन पहुंचकर वहां के निवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किए जा रहे उपाय व बढ़ते जाने वाले एहतियात की जानकारी भी ली। जिसमें पाया गया कि कुछ लोग तो बचाव के लिए सजग हैं, लेकिन ज्यादातर लोग अभी भी संभावित खतरे से गाफिल हैं। हेल्थ टीम रेलवे तथा मिलिट्री हॉस्पिटल भी पहुंची। गौरतलब है कि आरपीएफ तथा अनेक रेल कर्मी पॉजिटिव आ चुके है। शनिवार को सेना के एक साथ 3 जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी।