नुसरत भरूच की मम्मी ने क्लिक किए फोटोज, 2 लाख लाइक्स मिले

नुसरत भरूच की मम्मी ने क्लिक किए फोटोज, 2 लाख लाइक्स मिले

'प्यार का पंचनामा'और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूच की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं,जिसमें वह देसी अवतार में नजर आ रही हैं। नुसरत ने यह फोटोज लॉकडाउन फोटोशूट फिल्मफेयर मैग्जीन के लिए किया। इन तस्वीरों को नुसरत की मां ने क्लिक किया है। उन्होंने अपनी मां को कैप्शन में क्रेडिट भी दिया है जबकि मेकअप एक्ट्रेस ने खुद किया। उन्होंने इस पोस्ट पर LockdownDay 70 हैशटैग दिया। इस पोस्ट को 2 लाख करीब लाइक्स मिल चुके हैं।