डिस्ट्रीब्यूटर्स और फ्रैंचाइजी के 25,000 कर्मचारियों को एक माह की सैलरी देगा एयरटेल

नई दिल्ली । भारती एयरटेल ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेल फ्रैंचाइजी के करीब 25,000 कर्मचारियों को अप्रैल की बेसिक सैलरी देने का फैसला किया है। भारती एयरटेल ने डिस्ट्रीब्यटर्स को लिखे एक पत्र में कहा- ‘अचानक लॉकडाउन से अप्रैल में आपका कामकाज और आमदनी बहुत कम हो गई है। इस ‘कठिन वक्त’ से उबरने में आपकी मदद करने के लिए हमने अप्रैल के महीने के लिए एक बार सहयोग देने की योजना बनाई है, जिससे कि आपके सहयोगियों को उनका मूल वेतन मिलता रहे।
प्रीपेड की वैलिडिटी तीन मई तक बढ़ाई
भारती एयरटेल अपने कम आय वाले प्रीपेड ग्राहकों की वैलिडिटी तीन मई तक बढ़ा रही है। ग्राहक वैलिडिटी के बाद भी इनकमिंग पा सकेंगे।