सीआरपीएएफ सेंटर में अधिकारी की बीमारी से मौत

Officer dies of illness at CRPAF Center

सीआरपीएएफ सेंटर में अधिकारी की बीमारी से मौत

ग्वालियर। पनिहार थाना इलाके के नयागांव स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में पदस्थ अधिकारी की बीमारी के चलते मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। सीआरपीएफ सेंटर में पदस्थ 244 बटालियन के कमांडेंट परमानंद मीणा की शुक्रवार तड़के बीमारी के चलते मौत हो गई। बताया गया है कि वह कुछ समय से लीवर की बीमारी से ग्रसित थे। बीती रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। मृतक सीओ मूलरूप से जयपुर के रहने वाले बताए गए हैं, सीआरपीएफ अफसरों ने उनके परिजनों को उनकी मौत की सूचना भेज दी है।