वीसी सहित अधिकारियों ने पीएम का संदेश सुना

VC heard PMs message

वीसी सहित अधिकारियों ने पीएम का संदेश सुना

ग्वालियर। मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के 125 वर्ष पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संदेश दिया। जीवाजी विविके टंडन हॉल में इस संदेश का सीधा प्रसारण हुआ। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा सहित प्रो. डीसी गुप्ता, प्रो. जीबीकेएस प्रसाद और डॉ. केशव सिंह गुर्जर मौजूद रहे। अपने संदेश में पीएम मोदी सीआईआई को उसके 125 साल पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि 125 सालों का सफर सफलतापूर्वक तय करना आसान काम नहीं है। हम लॉक से अनलॉक फेज में आ गए हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल होगा कि इस अनलॉक फेज 1 में सरकार क्या कदम उठाएगी। ऐसे में हमें देश की इकोनॉमी को सुदृढ़ करने पर बल देना होगा। हमने ऐसे फैसले लिए हैं, जो सभी के लिए कल्याणकारी हों।