2021 में अगर नहीं हुए तो ओलिंपिक गेम्स रद्द होंगे : आईओसी अधिकारी

2021 में अगर नहीं हुए तो ओलिंपिक गेम्स रद्द होंगे : आईओसी अधिकारी

ब्रसेल्स । अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि टोक्यो ओलिंपिक यदि 2021 में तय की गई तारीखों पर नहीं हुए तो इन्हें रद्द किया जाएगा। आईओसी की कॉ-आडिर्नेशन कमिटी के चेयरमैन पिएरे ओलिवर बेकर्स-वियुजांट ओलिवर ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेल अगले साल 23 जुलाई को शुरू हो जाएंगे। ओलिवर ने साथ ही कहा कि इस स्तर के टूर्नामेंट को एक बार से ज्यादा स्थगित करना असंभव है। उन्होंने एक अखबार को कहा,‘आज हर कोई इस बात को लेकर आश्वस्त है कि टूर्नामेंट 23 जुलाई 2021 को शुरू हो जाएगा। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेल 2021 में हो सकेंगे अन्यथा नहीं हो पाएंगे।