बरगी की रमनपुर घाटी पर टकराए 4 ट्रक 3 की मौत

बरगी की रमनपुर घाटी पर टकराए 4 ट्रक 3 की मौत

जबलपुर । एनएच-7 के जबलपुर-सिवनी मार्ग पर बरगी थाना अतंर्गत रमनपुर घाटी स्थित मजार के पास शनिवार की सुबह 4 ट्रकों में भिडंÞत हो गई। घटना में एक बोलेरो जीप पूरी तरह चरपट हो गई। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बरगी तथा लखनादौन पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों की मदद की तथा यातायात को सुचारू कराया। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एपी-16-पीई 4866 मछली लोड कर जा रहा था। 4 जून को रमनपुर घाटी पर खराब होने के कारण यह वहीं खड़ा हो गया था। शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे धूमा की ओर से जबलपुर आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4465 डिवाईडर को तोड़ते हुए रांग साइड पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर एनएचआई की टीम मौके का जायजा ले रही थी तभी तीसरा ट्रक क्रमांक एपी 02 पीसी 5868 दुर्घटनाग्रस्त ट्रक क्रमांक 4465 से टकरा गया। ट्रक में चावल लदा हुआ था। घटना में ट्रक क्रमांक एपी 02 पीसी 5868 में सवार 35 वर्षीय ड्राईवर अनंतपुर निवासी अतिन्द्र कुमार तथा कंडक्टर वैलू गप्पा आंध्रप्रदेश निवासी 45 वर्षीय वशीकोरी विश्वेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। सीरियल दुर्घटना में ट्रक क्रमांक एपी-16पीई 4866 के चालक कुठला कटनी निवासी 50 वर्षीय यासीन खान की भी मौत हुई है।

एनएचएआई टीम भी हुई घायल

मौके पर जायजा लेने पहुंची एनएचएआई टीम के अंकित तिवारी, कमलेश वाल्मीक, मुकेश राय, ट्रक क्रमांक एमपी 20एच बी 3464 के चालक प्रभु ईरपाचे तथा अन्य के 108 एम्बुलेंस को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया। घटना स्थल पर सिवनी तथा जबलपुर पुलिस ने कई घंटे खड़े रहकर रेस्क्यू चलाया तथा बाधित यातायात बहाल किया।

पिपरिया रोड पर ट्रक ने मारी बाईक को टक्कर

बरगी थाना अतंर्गत घाट पिपरिया रोड पर इन्द्र दमन तालाब के पास बाईक क्रमांक एमपी 20 एमए 5340 पर सवार धूमा निवासी रामसिंह उइके, सतेन्द्र किचाम तथा सुखदेव को ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचआर 5954 ने टक्कर मार दी। तीनों को गंभीर चोंटे पहुंची हैं। पुलिस ने सुबह 10.30 बजे हुई घटना के तीनों घायलों को स्वास्तिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।