दूधिया की हत्या करने वाला एक आरोपी पकड़ा आठ अब भी फरार

killing

दूधिया की हत्या करने वाला एक आरोपी पकड़ा आठ अब भी फरार

ग्वालियर। मुरार थाना पुलिस ने दूधिया की गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा कुल नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था, जिनमें से आठ आरोपी अब भी फरार बने हुए हैं, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीती 13 मई की सुबह ग्राम जरेना में रहने वाले दूधिये सिकंदर लोधी की जड़ेरूआ के समीप स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने 27 साल पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुरार थाना पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी, वहीं एसपी नवनीत भसीन द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसे बाद में संशोधित करके पांच-पांच हजार रुपए कर दिया गया था। इसी बीच मुरार थाना प्रभारी अमित भदौरिया को मंगलवार दोपहर मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि सिकंदर की हत्या में शामिल देशराज गुर्जर को बीपी सिटी के पास देखा गया है, जिस पर श्री भदौरिया ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद आरोपी को दबोच लिया। आरोपी देशराज के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली गई है। इस कार्रवाई में मुरार थाना प्रभारी अमित भदौरिया सहित एसआई देवेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक कमलेश यादव, आरक्षक बेताल यादव, लोकेंद्र राजावत, मंकरद तोमर, योगेंद्र सिंह और सत्यभान सिंह की सराहनीय भूमिका रही। सिकंदर लोधी की हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से उसके फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा।

इन पर हुआ था मामला दर्ज
सिकंदर लोधी की हत्या में मुरार थाना पुलिस द्वारा धर्मवीर गुर्जर, देशराज गुर्जर, नीटू गुर्जर, भगत सिंह, वासुदेव गुर्जर, गंधर्व गुर्जर, निरंजन गुर्जर, शेरू लोधी व दीवान सिंह लोधी के खिलाफ धारा 302, 120बी, 147,148 व 149 के तहत् के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिनमें से देशराज के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उससे अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पकड़े गए आरोपी ने निरंजन व भगत सिंह के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया है, आरोपी के मुताबिक दो दिन पहले भी उनकी सिकंदर व उसके परिजनों से विवाद हुआ था, जिसके बाद हमने उसकी हत्या करने का प्लान बना डाला।