एक अरब एककरोड़ बार देखा गया महिला क्रिकेट टी-20 विश्व कप

एक अरब एककरोड़ बार देखा गया महिला क्रिकेट टी-20 विश्व कप

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल खेले गए टी-20 महिला विश्वकप को रिकॉर्ड लोगों ने देखा। आईसीसी के डिजिटल चैनलों के जरिए रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ बार इससे जुड़े वीडियो देखे गए। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि यह आंकड़ा वेस्टइंडीज में 2018 में खेली गई प्रतियोगिता की तुलना में 20 गुना अधिक है और यह महिला क्रिकेट की पूर्व की सबसे सफल प्रतियोगिता वनडे वर्ल्ड कप 2017 की तुलना में 10 गुना अधिक बार देखा गया है। भारत रहा था उपविजेता: दोनों टूर्नामेंट में भारत उप विजेता रहा था, लेकिन दर्शकों की संख्या ने आंकड़ों में प्रमुख योगदान दिया। यह आंकड़े आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद आईसीसी का दूसरा सबसे सफल इवेंट है। भारत के फाइनल में पहुंचने से दर्शकों के उत्साह में वृद्धि आई थी।