भारत में कोरोना से एक लाख लोगों में एक और ब्रिटेन में 63 लोग तोड़ रहे हैं दम

जिनेवा। देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक राहत की खबर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा भारत में संक्रमण का असर काफी कम है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से प्रति एक लाख लोगों में जहां औसतन 6.04 लोगों की मौत हो रही है। वहीं, भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर एक मौत हो रही है। भले ही भारत कोरोना के मामलों में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया हो, लेकिन राहत की बात है कि आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा देश होने के बावजूद भारत में अभी सबसे कम मौतें हो रही हैं। देश में मंगलवार को 15,612 नए मामले सामने आए और 468 लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,56,062 के पार हो गया, वहीं मौतें 14,483 से ज्यादा हो चुकी हैं।