प्रेस्टीज में योग विषय पर आॅनलाइन शिविर आयोजित
Yoga

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के स्टूडेंट्स क्लब की पहल पर योगिक चक्र एवं जीवन में योग का महत्व विषय पर आॅनलाइन शिविर आयोजित किया गया। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के निदेशक डॉ एसएस भाकर ने कहा कि योग का महत्व मानव जीवन में बहुत पहले से रहा है और हम सभी अत्यंत भाग्यशाली हैं जो भारत की इस योगमयी पावन धरती पर हमारा जन्म हुआ जहां योग की उत्पत्ति हुई। योग का महत्व आज की कोविड19 जैसे वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में और भी बढ़ जाता है। इन्हीं तथ्यों को ध्यान रखते हुए आज के इस आॅनलाइन शिविर को विश्व योग दिवस पर आयोजित किया गया। इस शिविर में योग शिक्षक के रूप में योगेंद्र योगी (अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे। योगी ने शिविर के दौरान योग के महत्व के साथ-साथ विभिन्न योगासनों के माध्यम से मानव जीवन में योग की उपयोगिता के बारे में भी बताया। शिविर की अंतिम कड़ी में डॉ इंदिरा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। युवा छात्र छात्राओं एवं संस्थान के समस्त प्राध्यापकगण एवं स्टाफ सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं योगासन भी किये।