6 घंटे चली ऑनलाइन पेंटिंग एग्जीबिशन

‘बैठक : द आर्ट हाउस’ में रविवार को रंगता आर्ट्स द्वारा चित्रकला की ऑनलाइन एग्जीबिशन ‘उत्सव’ आयोजित किया गया। इसमें सभी कलाकारों ने अपनी कृतियां जीवन को एक उत्सव के रूप में मनाने के विषय पर पेश की। कलाकारों का मानना है कि आज हमारा समाज जिस नकारात्मकता व एवं डिप्रेशन से गुजर रहा है, उसमें चित्र, रंगों व भावों का सम्मिश्रण ना सिर्फ कलाकारों, बल्कि दर्शकों के जीवन में भी उत्साह भर सकता हैं।