ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटीशन के रिजल्ट घोषित

ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटीशन के रिजल्ट घोषित

I AM BHOPAL । आकर ग्रुप द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटीशन का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किए गए। कॉम्पिटीशन में फर्स्ट किरण ठाकुर, सेकंड भारती चौहान और थर्ड शैली जैन रहे। वहीं कॉम्पिटीशन में दो सांत्वना पुरस्कार अंजिता कुशवाह और युकांशी देवगन को दिया गया। आकर द्वारा आयोजित इस कॉम्पिटीशन में प्रदेश के विभिन्न शहरों से 150 से अधिक कलाकारों ने भागीदारी की थी। कॉम्पिटीशन का सब्जेक्ट 'इनर पीस' था। आकार ग्रुप के फाउंडर नीतेश बताया के इस लॉकडाउन में संस्था द्वारा दूसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता थी। इस वैश्विक महामारी के दौरान भारतवर्ष में लगे लॉकडाउन में सभी कलाकारों को अपनी कला के प्रति निरंतर अध्ययन करने के लिए और समाज को जागरूक करने के लिए आकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से बहुत लाभ मिलता है।