पहले दिन नेशनल टाइगर पार्कों में पहुंचे मात्र 228 टूरिस्ट

भोपाल। करीब ढाई माह बाद सोमवार को मप्र के नेशनल टाइगर पाक खुल गए। हालांकि पर्यटक बहुत कम आए। पहले दिन कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और पन्ना में 228 पर्यटक ही पहुंचे। संजय गांधी और सतपुड़ा पार्क में एक भी पर्यटक नहीं पहुंचा। आमतौर पर सामान्य दिनों में 2500 से ज्यादा सैलानी इन पार्कों में पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पाक प्रबंधन ने पूरी तैयारियां की थीं। गेट पर पर्यटकों की थर्मल स्केनर से जांच के बाद अंदर जाने दिया गया। गाड़ियों को सेनेटाइज किया गया। बांधवगढ़ के फील्ड डायेरक्टर विसेंट रहीम ने खुद गेट पर खडे रहकर पूरी व्यवस्था देखी। दस साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया। हंगामा करने वाला कर्मचारी सस्पेंड: पन्ना नेशनल टाइगर पार्क के गेट पर हंगामा करने वाले कर्मचारी को फील्ड डायरेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी शराब पीकर हंगामा मचा रहा था।