478 संदिग्ध में केवल एक को निकला कोरोना, पांच हुए ठीक

corona

478 संदिग्ध में केवल एक को निकला कोरोना, पांच हुए ठीक

ग्वालियर। कोराना संक्रमण को लेकर गुरुवार को शहवासियों के लिए राहत भरी खबर रही। सेंपल जांच केन्द्र जीआरएमसी में लगे सभी सेंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली। इसके साथ ही 478 में से केवल एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है जो कि जिला अस्पताल में ट्रूनेट के माध्मय से आई है। इस जांच के नोडल अधिकारी डॉ. हरेन्द्र सिंह ने बताया कि डीडीनगर में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट बुधवार की देर शाम पॉजिटिव निकली है। रेड जोन से वापस आने के कारण युवक की कोविड-19 की जांच कराई गई थी। जिसमें वह पॉजीटिव आया है। युवक का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि जहां एक मरीज को कोरोना निकला, वहीं दूसरी ओर पांच मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस केवल 63 बचे हैं। साथ ही गुरुवार को 636 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

पहली बार हुई पूल सेंपलिंग

पहली बार जिला अस्पताल की एमएमयू टीम पूल सेंपलिंग के लिए गई। टीम में शामिल डॉ ऋषभ लेखी, डॉ. आशीष शर्मा, संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव पुष्पेंद्र गोयल, अभय माथुर ने माधव कॉलेज, चार शहर का नाका आदि से 220 से अधिक हाथ ठेले, पुथपात पर दुकान लगाने वालों की पूल सेम्पलिंग की। इसके साथ ही समाधिया कॉलोनी एवं सेकण्ड बटालियन में पॉजिटिव मरीज के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री वालों के सेंपल भी लिए।