नए दिशा-निर्देश: कक्षाएं ऑनलाइन होने पर विदेशी छात्रों कार्टून कोना को छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका, नहीं तो होंगे निर्वासित 

नए दिशा-निर्देश: कक्षाएं ऑनलाइन होने पर विदेशी छात्रों कार्टून कोना को छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका, नहीं तो होंगे निर्वासित 

 न्यूयॉर्क। अमेरिका के संघीय आव्रजन प्राधिकरण के सोमवार को जारी नए निर्देशों के तहत अगर यूनिवर्सिटी अपनी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करती हैं तो लाखों भारतीय छात्रों समेत विदेशी छात्रों को अमेरिका छोड़ना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें निर्वासित भी किया जा सकता है। अमेरिका उन छात्रों को वीजा जारी नहीं करेगा, जहां कक्षाएं ऑनालाइन हैं।

शिक्षाविदों ने फैसले को बताया क्रूर

इधर अमेरिका के प्रमुख शिक्षाविदों और सांसदों ने फैसले को ‘भयावह’ और ‘क्रूर’ बताया है। लोग सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। अमेरिकन काउंसिल ऑन एजुकेशन (एसीई), जिसमें विश्वविद्यालय के अध्यक्षों का प्रतिनिधित्व होता, ने कहा कि यह दिशानिर्देश ‘भयावह’ है और इससे भ्रम की स्थिति पैदा होगी क्योंकि स्कूल सुरक्षित तरीके से उन्हें खोलने का रास्ता तलाशेंगे। एसीई के अध्यक्ष टेड मिशेल ने कहा- आईसीई द्वारा जारी दिशानिर्देश भयावह है। काउंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेरी हर्टले ने कहा कि खास चिंता इस बात को लेकर है कि दिशानिर्देश में उन छात्रों के लिए नियमों में छूट नहीं दी गई जिनके स्कूल कोरोना के चलते ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को मजबूर हुए हैं। यह भी स्पष्ट नहीं है कि तब क्या होगा जब छात्र इस परिस्थिति में पढ़ाई छोड़ देता है, लेकिन यात्रा प्रतिबंधों की वजह से स्वेदश लौट नहीं पाता है।