इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई। टीम के साथ 20 खिलाड़ी और 11 स्पोर्ट स्टाफ सदस्य हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ‘जैव-सुरक्षित’ माहौल में तीन टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 30 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होगी जिसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जिसमें खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। पाक के कुछ खिलाड़ीं यात्रा से पूर्व कोरोना पॉजीटिव आए थे,उन्हें टीम से हटाया गया है।