बांधवगढ़ में 9 नए सदस्यों की सुरक्षा में पार्क अलर्ट

बांधवगढ़ में 9 नए सदस्यों की सुरक्षा में पार्क अलर्ट

जबलपुर । बांधवगढ़ नेशनल पार्क के आंगन में बाधिन के 6 और तेंदुआ के 3 शावक दिखने के बाद प्रबंधन ने पनपथा और मानपुर रेंज में चौकसी बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों पार्क में पट्रोलिंग दौरान बाघिन के साथ उसके 6 शावक और मादा तेंदुआ के साथ तीन शाव दिखे थे, जिसकी पुष्टि पार्क के डायरेक्टर विन्सेंट रहीम ने की थी।

अभी बाघिन ट्रेस नहीं

बाघिन के 6 शावक किसके हैं, यह ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है, अभी यह पता नहीं चला है कि यह कौन सी बाधिनहै, लेकिन मानपुर में पेट्रोलिंग दस्ते को चौकस कर दिया गया है, कि वे बाघिन के एक-एक मूव्मेंट पर नजर रखें।

तेंदुआ के शावकों की नहीं खुली आंख

वहीं पनपथा क्षेत्र में जो मादा तेंदुआ के साथ तीन शावकों की तस्वीर सामने आई है, उनकी अभी आंख भी नहीं खुली है, ऐसा बताया जा रहा है कि जब तक बच्चे चलने न लगें, मादा तेंदुआ वहीं पर रहेगी, हालांकि बाघिन और तेंदुआ के शावक जब तक शिकार करने लायक नहीं हो जाते उनकी मां उनके साथ ही रहती हैं।

दोनों स्थानों पर सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई है, ग्रामीणों की आवाजाही नहीं हो, इसके लिए भी निर्देशित किया गया है। विन्सेंट रहीम, डायरेक्टर, बांधवगढ़ पार्क