रेलवे स्टेशन पर लौटी आंशिक रौनक 1506 यात्री हुए रवाना

रेलवे स्टेशन पर लौटी आंशिक रौनक 1506 यात्री हुए रवाना

जबलपुर । कोविड 19 के चलते जबलपुर स्टेशन से रेलों का बंद संचालन सोमवार 1 जून से 70 दिनों बाद पुन: शुरू हुआ।पहले दिन दो यात्री गाड़ियों के संचालन के साथ स्टेशन पर चहल-पहल प्रारंभ हो गई। पहले दिन जबलपुर से कुल 1506 यात्री कोरोना से बेखौफ होकर पूर्ण सुरक्षा के साथ जीवन के नए सफर पर रवाना हुए।यात्री गाडियों की रवानगी पर रेलवे स्टाफ ने तालियां बजाकर यात्रियों का स्वागत करते हुए उनको हैप्पी एंड सेफ जर्नी कहकर रवाना किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत कुमार शर्मा ने इस सम्बन्ध में बताया कि लाकडाउन के चलते दो माह से भी अधिक दिनों से जबलपुर के बंद रेल यातायात की शुरूआत प्रात: प्लेटफॉर्म न. 01 से जनशताब्दी एक्सप्रेस से हुई। जबलपुर से हबीबगंज के लिए रवाना हुई जन शताब्दी एक्सप्रेस में 464 यात्रियों ने जबलपुर स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ की। इसमें से 64 यात्री वातानुकूलित कुर्सी यान में एवं 400 यात्री साधारण कुर्सी यान में बैठकर भोपाल रवाना हुए और सकुशल 11.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुचे कर बहुत खुश हुए।

1041 यात्री रवाना हुए गोंडवाना से

श्री शर्मा ने बताया कि इसी तरह दूसरी रेल खुशी के रूप में जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई ट्रेन नं. 02181 ट्रेन रही। पूर्व में गोंडवाना एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली ट्रेन के कोच में दोपहर 1041 यात्री जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुए जिसमें से 08 यात्री एसी प्रथम में, 65 यात्री एसी द्वितीय में, 194 यात्री एसी थ्री में, 569 यात्री स्लीपर में तथा 205 यात्री कुर्सी यान में बैठकर प्लेटफार्म न 06 से रवाना हुए। इस गाड़ी की रवानगी पर डीआरएम संजय विश्वास मौजूद थे।

यात्रियों की थर्मल स्केनर से जांच,

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्टेशन पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रवेश करने पर थर्मल स्केनर से यात्री की एवं लगेज स्केनर से सामान की जाँच के साथ ही टिकिट, मास्क तथा आरोग्य सेतु एप की जांच से संतुष्ट होने पर ही उन्हें ट्रेन में बैठने की पात्रता प्रदान की गई। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप 129 के मयूर सिंघवी आदि द्वारा यात्रियों को मास्क, साबुन, लस्सी तथा मीठा खिलाकर स्वागत किया गया।

पहली बार भागता हुआ कोई यात्री नहीं दिखा

अमूमन हर यात्री गाड़ी की रवानगी पर यह देखने को मिलता है कि गाड़ी के प्लेटफार्म से खिसकते ही कुछ यात्री दौड़ते-भागते हुए डिब्बे में चड़ते नजर आते थे और इस हरकत से कई बार यात्री चलती गाड़ी से गिरकर दुर्घटना का भी शिकार हो चुके हैं. लेकिन आज कोरोना के दिशा निर्देश से सभी यात्री 90 मिनिट पूर्व आने के नियम के विपरीत दो घंटे पूर्व ही स्टेशन पहुंच गए और अंतिम समय में कोई भी यात्री भागता हुआ नजर नहीं आया जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।