प्रतिभागियों ने आॅनलाइन कौन बनेगा लखपति खेला,जीते लाखों के इनाम

Contest

प्रतिभागियों ने आॅनलाइन कौन बनेगा लखपति खेला,जीते लाखों के इनाम

ग्वालियर। विक्रांत कॉलेज द्वारा आॅनलाइन लाइव मेगा इवेंट कौन बनेगा लखपति का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पंजीकृत 1000 छात्रों ने भाग लेकर लाखों रुपए के इनाम जीते। सामान्य ज्ञान पर आधारित इस मेगा-शो के प्रथम चरण में 1000 छात्रों ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउण्ड में भाग लेकर सबसे पहले उत्तर देने वाले प्रतिभागी को हॉट-सीट पर आकर गेम खेलने का मौका मिला। हॉट-सीट पर आने वाले प्रतिभागी कार्यक्रम के होस्ट एवं विक्रांत समूह के अध्यक्ष आरएस राठौर के साथ यह शानदार खेल कौन बनेगा लखपति खेला। हॉट-सीट के अतिरिक्त कार्यक्रम के बीच-बीच में होस्ट द्वारा दर्शकों से भी प्रश्न पूछे गए एवं सही उत्तर देने वाले प्रत्येक दर्शक को 1000/- रुपए का नगद पुरस्कार आॅनलाइन माध्यम से दिया गया। प्रतियोगिता में हॉट-सीट पर पहुंचकर ग्वालियर के प्रियव्रत सिंह सिकरवार ने 20,000/- रुपए तथा इंदौर के सात्विक जैन ने 6000/- रुपए की राशि जीती। इसके अतिरिक्त दर्शकों में से अतुल तिवारी, प्रेरणा, मानसी, हर्षित एवं अन्य ने दर्शकों के प्रश्नों का सही उत्तर देकर इनाम राशि अर्जित की। संस्थान के सचिव विक्रांत सिंह राठौर, डीएमडी जगविंदर कौर, प्राचार्य प्रो. पवन अग्रवाल एवं कार्यक्रम के पंजीकृत प्रतिभागी आॅनलाइन माध्यम से इस मेगा-शो से जुड़े।