मंजूरी मिली : पतंजलि कोरोनिल को ‘इम्युनिटी बूस्टर’ के रूप में बेचेगी

मंजूरी मिली : पतंजलि कोरोनिल को ‘इम्युनिटी बूस्टर’ के रूप में बेचेगी

नई दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने पतंजलि की दवा कोरोनिल को बिक्री की अनुमति दे दी है। हालांकि मंत्रालय ने 'कोविड-19 उपचार' के बजाय 'कोविड -19 मैनेजमेंट' शब्द इस्तेमाल करने को कहा। मंत्रालय ने इसे 'इम्युनिटी बूस्टर' के रूप में ही बेचे जाने पर अनुमति दी। इधर एक प्रेस कांफ्रेंस में रामदेव कहा कि यह दवा कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए बनाई गई है और अब यह दवा पूरे देश में लोगों को उपलब्ध होगी। विवाद के बीच पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को बताया कि कंपनी ने 45 मरीजों पर दवा का क्लिनिकल ट्रायल किया। इसमें से 67% मरीज केवल 3 दिन में ठीक हो गए जबकि बाकी के मरीज 7 दिन में पूरी तरह ठीक हो गए।