नई पीढ़ी के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे पातीराम जी
motivational

ग्वालियर। नई पीढ़ी के राजनीतिक कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों को स्व. पातीराम जैन के जीवन से इस बात के लिए प्रेरणा लेना चाहिए। कि उन्होंने सत्ता, समाज एवं संगठन में जबरदस्त पकड़ रखने के बावजूद स्वयं के लिए लाभोपार्जन करने के बजाए अपनी शक्ति एवं सामर्थ्य का इस्तेमाल समाज के वंचित वर्ग की सेवा एवं उन्हें खुशियां समर्पित करने के लिए किया। यह बात सांसद विवेक शेजवलकर ने स्व. जैन की 20 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर 20वें श्रमवीर सम्मान समारोह तथा स्मृति सभा में कही। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि स्व. पातीराम नि:स्वार्थ कर्मयोगी थे जो अपनों के बजाए दूसरों की चिन्ता करते थे। पूर्व सभापति राकेश माहौर ने कहा कि यद्धपि उन्हें राजनीति में ज्यादा सानिध्य नहीं मिल सका लेकिन उन्होंने पार्षद एवं सभापति के रूप में कार्य करते हुए पातीराम जी के सिद्धांतों एवं आदर्शों को सर्वोपरि रखा है। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि आज हम ग्वालियर का जो सुविकसित स्वरूप देख रहे हैं, वह स्व. पातीराम जैन जैसे सच्चे जनसेवकों के प्रयासों का ही सफल है। इस अवसर पर 5 श्रमवीरों का सम्मान भी किया गया। स्व. पातीराम जैन की पुण्य स्मृति में सोमवार, 22 जून को प्रात: 8 बजे हॉस्पीटल रोड पर फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जाएंगे।