मॉल रेस्टॉरेंट होटल व पार्क खुले पर लोग पहुंचे गिने-चुने मेट्रो बसों को भी नहीं मिलीं सवारियां

मॉल रेस्टॉरेंट होटल व पार्क खुले पर लोग पहुंचे गिने-चुने मेट्रो बसों को भी नहीं मिलीं सवारियां

जबलपुर । जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार से शहर में दी गई छूट में मॉल,रेस्टॉरेंट व होटल सहित उद्यान प्रारंभ कर दिए गए हैं। वहीं सार्वजनिक परिवहन के लिए 20 मेट्रो बसें भी सड़क पर चलीं। हालाकि पहले दिन लोगों ने किसी भी जगह अपना रुझान प्रदर्शित नहीं किया है। मॉल, रेस्टॉरेंट, होटल,उद्यान सभी खाली रहे। नाम- मात्र की उपस्थिति इन जगहों पर ग्राहकों की देखी गई। वहीं धार्मिक स्थलों को मंगलवार से खोलने पर सहमति बन गई है,जिन्हें पाबंदियों का पालन करना होगा। शहर की सड़कों पर रोज की तरह भारी भीड़-भाड़ रही। कई जगह जाम भी लगे। बाजारों में लोग पहुंच रहे हैं और दोपहिया वाहन पर 2 से 3 सवारी देखी जा रही हैं। आटो में भी निर्धारित संख्या का उल्लंघन देखने मिल रहा है। दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग का दूर-दूर तक पालन नहीं देखने मिल रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि मॉल,रेस्टॉरेंट व होटलों में उद्यानों में भीड़ देखने मिल सकती है मगर ऐसा पहले दिन तो नहीं देखने मिला। यात्रियों के ठहरने वाली होटलों में गिने-चुने ग्राहक पहुंचे। मॉल में भी दुकानों को सेनिटाइज व पूरे सुरक्षा के मानक के अनुसार प्रवेश मिला मगर ग्राहकों की संख्या बहुत कम रही। यही हाल रेस्टॉरेंट का रहा जो ग्राहकों की प्रतीक्षा ही करते रहे।

एसडीएम ने देखीं व्यवस्थाएं, कटवाया चालान

दोपहर में एसडीएम मनीषा वास्कले सिविक सेंटर पहुंचीं जहां उन्होंने पहले तो समदड़िया मॉल पहुंचकर यहां पर व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद वे मार्केट में भ्रमण करती रहीं। उनके साथ अधिकारी अमला साथ रहा। इस दौरान चाट,चायनीज या अन्य खान- पान की दुकानों पर पहुंचकर उन्होंने सोशल डिस्टैंसिंग व दिए गए निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं इस पर नजरें दौड़ा। इस दौरान एक युवक जो कि बिना मॉस्क लगाए जा रहा था को रोका गया जिसने गमछे से मुंह ढांपने की कोशिश की मगर एसडीएम ने उसका चालान कटवाया।

उतावले हुए व्यापारी, फुल मार्केट खुला

अनलॉक छूट का फायदा उठाने व्यापारी बेहद उत्साहित दिखे। हर तरह की दुकानें सुबह से ही खुलने लगीं। हालाकि दुकानों को केवल 8.30 बजे तक ही खुलने के आदेश हैं। बर्तन,शादी-ब्याह के सामान,कपड़े आदि की दुकानें खुल गईं। वहीं खान-पान के लिए समोसा,आलूबंडे से लेकर चाट- चायनीज और विभिन्न चीजों के ठेले सज गए होटलों में भी सामग्री नजर आने लगीं।

20 मेट्रो चलीं, 500 रुपए औसत रही

प्रति बस आय प्रशासन ने 50 बसों को चलाने का आदेश दिया था मगर जेसीटीएसएल सोमवार सुबह से 20 बसें ही चला पाया। इनमें भी सवारियों का टोटा रहा। एवरेज 500 रुपए प्रति बस ही आय हो पाई। बस चालकों-परिचालकों ने बताया कि 2-3 सवारी लेकर ही चक्कर लगाए हैं। ये बसें मदर टेरेसा नगर से रांझी,दमोहनाका से मेडिकल व रेलवे स्टेशन से पनागर रूट पर ही चलीं। बाकी रूट पर अभी बसें नहीं चलाई गई हैं।

यहां रोज लग रहा जाम

बल्देवबाग से फुहारा मार्ग पर रोज की तरह जाम दिखा। इसके अलावा गढ़ा क्षेत्रवासियों को चौतरफा हो रहे निर्माण कार्यों के चलते कछपुरा ओवर ब्रिज के पास दोपहर में जोरदार जाम देखा गया जिसे यादव कॉलोनी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने नियंत्रित करने भरसक प्रयास किया। ब्लूम चौक पर भी जाम दिखा।