महिलाओं के साथ संवेदनशील रवैया रखकर निभाएं अपना फर्ज
Woman save

ग्वालियर। आजकल महिला संबंधी अपराधों में तेजी से इजाफा हो रहा है, आप लोग पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदनशील रवैया रखकर अपना फर्ज निभाएं, जिससे आपके संरक्षण में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें, और उनको त्वरित न्याय मिल सके। यह निर्देश वार्षिक निरीक्षण के तहत् शनिवार को महिला थाना पहुंचा ग्वालियर रेंज एडीजी व आईजी राजाबाबू सिंह ने संबंधित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दिए। एडीजी श्री सिंह ने कहा कि आप लोग मुस्तैदी के साथ महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, तथा लॉकडाउन के दौरान भी आप ड्यूटी करते रहे हैं, आप सब मिलकर ऐसे प्रयास करें, कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके, और वह कहीं भी आने-जाने में संकोच महसूस न करें। एडीजी के समक्ष महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। वहीं सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया। इस दौरान एसपी नवनीत भसीन, एएसपी सुमन गुर्जर, सीएसपी मुनीष राजौरिया व नागेंद्र सिंह सिकरवार, महिला थाना प्रभारी शैलजा गुप्ता, काउंसलर महेंद्र शुक्ला सहित थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सिरोल थाना परिसर में किया पौधरोपण महिला थाने के पश्चात् एडीजी श्री सिंह सिरोल थाने का निरीक्षण करने पहुंचे, यहां उन्होंने तीन माह से अधिक पुराने गंभीर अपराधों का तुरंत निकाल करने तथा बीट सिस्टम को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही यहां बने चाइल्ड रूम को देखकर काफी प्रशंसा की। निरीक्षण के उपरांत एडीजी श्री सिंह ने स्थानीय कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित एवं थाना परिसर में पौध रोपण भी किया। इस अवसर पर एसपी नवनीत भसीन, एएसपी पंकज पांडेय, सतेंद्र तोमर, सुमन गुर्जर व रायसिंह नरवरिया, सीएसपी रत्नेश तोमर, रवि भदौरिया, सिरोल थाना प्रभारी केपी यादव आदि उपस्थित रहे।