‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के तहत ऑस्ट्रेलिया, एशिया और यूरोप में हुए प्रदर्शन

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के तहत ऑस्ट्रेलिया, एशिया और यूरोप में हुए प्रदर्शन

बर्लिन। अमेरिका के मिनियेपोलिस शहर में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहा है। पेरिस में अमेरिकी दूतावास के सामने लोगों ने कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया, लेकिन दंगाविरोधी पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। गौरतलब है कि अमेरिका के मिनियेपोलिस में 25 मई को एक अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या कर दी गई थी।

लंदन में जुटे प्रदर्शनकारी

लंदन के पालिर्यामेंट स्क्वायर पर दोपहर को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे और वे गृह मंत्रालय की ओर बढ़े। ब्रिटिश सरकार ने लोगों से बड़ी संख्या में एकत्र नहीं होने की अपील की। पुलिस ने जनसभा को अवैध बताया।

सिडनी में हुआ प्रदर्शन

सिडनी में रैली को अनधिकृत घोषित करने संबंधी शुक्रवार के फैसले के खिलाफ अपील पर प्रदर्शनकारियों को जीत मिली। न्यू साउथ वेल्स की एक अपीली अदालत ने रैली शुरू होने के 12 मिनट पहले उसे हरी झंडी दे दी। इस फैसले के आने से पहले ही टॉउन हॉल क्षेत्र में एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी एकत्र हो गये थे।

खराब मौसम में जुटे लोग

फ्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस ने कोविड-19 फैलने के जोखिम और माहौल खराब होने की आशंका में शनिवार को निर्धारित विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी।

कोरिया में भी प्रदर्शन

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अमेरिकी अश्वेत नागरिक फ्लॉयड की मौत के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारी एकत्र हुए।