अभी और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

इंदौर। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में दो सप्ताह से हर दिन वृद्धि हो रही है। लगातार मूल्य वृद्धि का असर आम जनता के जेब पर हो रहा है और विगत 14 दिन में पेट्रोल पर लगभग नौ रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। यह वृद्धि आगे भी रहने की संभावना जताईजा रही है अगर ऐसा ही रहा तो पेट्रोल-डीजल 90 रुपए लीटर तक पहुंच जाएंगे जो उच्चतम स्तर होगा। एक बार 2018 में पेट्रोल के दाम 89.97 रुपए और डीजल के दाम 77.92 रुपए प्रति लीटर तक जा चुके हैं। इंदौर में तो पेट्रोल डीजल के दाम दिल्ली से भी ज्यादा है शनिवार को यहां पेट्रोल 86.64 पैसे और डीजल 77.32 रुपए प्रति लीटर बिका।
क्रूड के दाम कम हुए तब केंद्र सरकार ने लगाई एक्साइज ड्यूटी
जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आइल की कीमत कम हो गई थी तब कंद्र सरकार ने उस पर एक्साइज ड्यूटी लगा दी थी,जिसके कारण भाव कम होने का लाभ आम जनता को नहीं मिला और उसके बाद राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल डीजल पर एक-एक रुपया वेट लगा दिया जिसके कारण भाव बढ़ते गए। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 51 पैसे बढ़कर 78.88 रुपए प्रति लीटर हो गई जो 03 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल के मूल्य में 61 पैसे की वृद्धि के साथ यह रिकॉर्ड 77.67 रुपए प्रति लीटर बिका।
भारत में 30 प्रतिशत उत्पादन और 70 प्रतिशत आयात होता है पेट्रोल
देश में कच्चे तेल का उत्पादन लगभग 30 प्रतिशत ही होता है इसलिए भारत को 70 प्रतिशत तेल का आयात अरब देशों से करना पड़ता है। भारत में इन दिनों असम के तेल के कुओं में भयंकर आग लग गई है जिसका असर आगे उत्पादन पर हो सकता है। इस आग को लेकर प्रधानमंत्री ने एक बैठक भी बुलाई है। भारत को अरब देशों से 70 प्रतिशत तेल का आपूर्ति सउदी अरब से होती है।