पटाखों से भरा अनानास खिलाया, हथिनी की मौत

पलक्कड़ । केरल के पलक्कड़ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पटाखों से भरा हुआ अनानास खाने की वजह से एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई। हथिनी साइलेंट वैली नेशनल पार्क की थी। एक शख्स ने अनानास में पटाखे भरकर गर्भवती हथिनी को खिला दिया था, जिसे उसने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए रखा था। पटाखों के धमाके की वजह से 27 मई को उसकी मलप्पुरम में वेल्लियार नदी के पास मौत हो गई। हथिनी का मृत शरीर पानी में खड़ी अवस्था में मिला। पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि 15 साल की हथिनी की मौत Asphyxia की वजह से हुई थी, जिसमें फेफड़े और श्वासनली में पानी भर जाता है।
मेनका गांधी ने कहा राहुल गांधी उसी इलाके से हैं, फिर कार्रवाई क्यों नहीं की गई
हथिनी की मौत पर भाजपा सांसद व एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने कहा है, क्या आप सोच सकते हैं, आपके मुंह में विस्फोट किया गया, वो भी तब जब पेट में बच्चा हो? उन्होंने कहा, (जिले के) वन सचिव को हटाया जाना चाहिए, मंत्री (वन्यजीव संरक्षण) को इस्तीफा देना चाहिए। राहुल गांधी उसी इलाके से हैं, उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?