पेट्स को लेकर जाएगा प्लेन, किराया प्रति जानवर 1.60 लाख रु.

पेट्स को लेकर जाएगा प्लेन, किराया प्रति जानवर 1.60 लाख रु.

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में पिछले कई दिनों तक लॉकडाउन रहा, जिसकी वजह से लाखों-करोड़ लोग अलग- अलग जगहों पर फंस गए। लोग अपने प्रियजनों और घरवालों तक पहुंचने के लिए हरसंभव जतन कर रहे हैं और उनतक पहुंचने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। तमाम एनजीओ और संगठन मिलकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए ट्रेन, बस और विमान को बुक कर रहे हैं। लेकिन अब पालतू जानवरों के लिए भी एक प्राइवेट जेट बुक किया जा रहा है, ताकि वह भी अपने मालिक के पास तक पहुंच जाएं। दिल्ली से मुंबई जाने के लिए एक प्राइवेट जेट को बुक किया गया है। यह प्राइवेट जेट सिर्फ पालतू जानवरों के लिए बुक किया गया, जिसके लिए 9 लाख रुपए से अधिक की कीमत चुकाई गई। दरअसल लॉकडाउन की वजह से कई पालतू जानवर अपने मालिक से दूर दूसरे शहर में फंस गए, जिसकी वजह से पालतू जानवरों को उनके मालिक तक पहुंचाने के लिए विशेष प्राइवेट जेट बुक कराने का आइडिया सामने आया। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर दीपिका सिंह (25) पालतू जानवरों को उनके मालिक तक पहुंचाने का यह आइडिया सामने लेकर आई हैं।

सिर्फ पेट्स के लिए प्राइवेट जेट

दीपिका के अनुसार जब मैं अपने रिश्तेदारों को दिल्ली से मुंबई लाने के लिए एक प्राइवेट जेट बुक कर रही थी तो कुछ लोग अपने पालतू के साथ यात्रा करना चाहते थे, जबकि कुछ लोगों ने इसके लिए इंकार कर दिया, जिसके बाद मैंने फैसला लिया कि एक और जेट को बुक किया जाए।

9.06 लाख रुपए का खर्च, 6 सीटर जेट किया गया बुक

दीपिका ने बताया कि इसके बाद दीपिका ने 6 सीटर जेट को बुक कराने का फैसला लिया, जोकि सिर्फ पालतू जानवरों के लिए होगा। इस विमान की कुल कीमत 9.06 लाख रुपए थी, यानि हर सीट के लिए तकरीबन 1.6 लाख रुपए एक व्यक्ति को उसके पालतू जानवरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए खर्च करने पड़े। मैंने प्राइवेट कंपनी से इसके लिए संपर्क किया और वह मेरे प्रस्ताव के लिए राजी हो गए।