पाक के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है: वहाब

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा है कि यदि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दोबारा खेलने का मौका मिलता है तो वह निश्चित रूप से इसके लिए हां कहेंगे क्योंकि पाकिस्तान के लिए खेलना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। वहाब ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मुझे एक कॉल आया जिसमें मुझसे पूछा गया कि यदि रिप्लेसमेंट के तौर पर मेरी जरुरत पड़े तो क्या मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैंने बिना किसी देरी के हां कह दिया, क्योंकि पाकिस्तान के लिए खेलना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहाब रियाज ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वहाब ने केवल 27 टेस्ट ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.50 के औसत से 83 विकेट लिए हैं। गत वर्ष विश्व कप के कुछ महीने बाद ही वहाब ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। वहाब ने कहा , ‘‘मुझे महसूस हुआ कि मैं पाकिस्तान के लिए अब टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकता। इसके बाद मैंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था।