अवैध रूप से शराब बेच रहा आरोपी पुलिस ने दबोचा

alcohol

अवैध रूप से शराब बेच रहा आरोपी पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर। हजीरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से शराब बेच रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लगभग पांच हजार रुपए की शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि स्टेट बैंक चौराहा स्थित चौहान क्रेन के पास एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है, जिस पर श्री परिहार ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां से अवैध रूप से शराब बेच रहे गोविंद सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण तोमर निवासी चौहान क्रेन के पास को दबोच लिया, मौके से पुलिस ने 20 क्वार्टर देशी प्लेन तथा 20 क्वार्टर देशी मसाला शराब के बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग पांच हजार रुपए बताई गई है7 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार सहित एसआई नरेंद्र छिकारा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक जनक सिंह, लेखराज सिंह, शिवसिंह व लवकुश की सराहनीय भूमिका रही।