नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोचे
Crime

ग्वालियर। ग्वालियर थाना पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप करने वाले दोनों आरोपियों को घटना के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कब्रिस्तान में जा छुपे थे। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बीते रोज सेवा नगर में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी अंडे लेने के लिए दुकान पर थी, दुकान बंद होने पर जब वह वापस अपने घर लौट रही थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले राशिद खान व इमरान खान उसका मुंह दबाकर उसे गाड़ी में बैठाकर ख्वाजा खानून की दरगाह के पास स्थित एक मकान में ले गए, यहां दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। घटना के बाद पीड़िता जब घर पहुंची, तो परिजनों ने उसकी हालत देखकर पूछताछ की, जिसमें उसने रोते हुए पूरी आपबीती उन्हें सुना डाली। जिस पर वह उसे लेकर थाने पहुंचे, यहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 376डी, 323 और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच ग्वालियर सर्किल एसपी नवनीत भसीन को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ख्वाजा खानून की दरगाह के पास स्थित दरगाह में छुपे हुए हैं, इस पर उन्होंने ग्वालियर सर्किल सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार को मामले की तस्दीक कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, जिसके परिपालन में श्री सिकरवार ने ग्वालियर थाना प्रभारी बलवीर मावई व थाने के स्टॉफ के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां छुपे बैठे दोनों आरोपियों राशिद खान व इमरान खान को दबोच लिया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में पड़ाव थाना प्रभारी बलवीर मावई सहित एसआई दीपक दीपक गौतम व रागिनी परमार, आरक्षक विवेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह तोमर, संतोष सिंह, मुकेश राजावत, कमल सिंह व धर्मेंद्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही। इनका कहना है किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कब्रिस्तान में छुप गए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
युवती को डरा-धमकाकर किया दुष्कर्म
सिरोल थाना इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ उसके ताऊ के लड़के ने ही हैवान बनकर डरा-धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।सिरोल कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय युवती ने बीते बुधवार को महिला थाने पहुंचकर शिकायत की थी, कि 13 जनवरी 2018 को उसके छोटे भाई की तबियत खराब होने पर माता-पिता उसे लेकर इलाज हेतु मुरैना गए हुए थे, जो रात में वहां रहने वाले मामा के घर पर रूक गए थे। इसी दौरान रात घर के पास में ही रहने वाला मेरे ताऊजी का लड़का अजय पुत्र करतार सिंह गुर्जर शराब के नशे में मेरे घर आया, जिसने डरा-धमकाकर जबरन मेरे साथ दुष्कर्म की घटना कारित कर दी। उसकी धमकी के कारण मैंने यह बात किसी को भी नहीं बताई, अब जबकि बीती 24 मई को मेरा विवाह हो गया, तो मेरे पति को भी इसके बारे में पता पड़ गया, जिससे वह अब मुझे रखने को तैयार नहीं हो रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376ए व 506 के तहत् प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।