मोदी का पुतला फूंकने आए युवकों से पुलिस की झूमा झटकी
Crime

ग्वालियर। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का विरोध चौतरफा बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को युवाओं ने फूलबाग चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मूल्यवृद्धि के विरोध में पुतला फूंकने का प्रयास किया तो पुलिस से काफी हुज्जत हुई। पुलिसकर्मी आधा पुतला छीनने में सफल रहे, लेकिन विरोधियों के हाथ में आधा पुतला बचा तो उसमें ही आग लगा दी। फूलबाग पर जैसे ही कृष्णराज भारद्वाज और उनकी टीम ने पुतला के ऊपर मोदी का फोटो लगाकर रखा तो पुलिस जवान इन युवाओं से उसे छीनने में जुट गए। काफी देर तक खींचा-तानी के बाद वे आधा पुतला तो छीन ले गए, लेकिन आधा हिस्सा विरोधियों के हाथ रहा तो उन्होंने उसी में आग लगा दी। वर्चुअल रैली के लिए भाजपा के पास समय है, लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि से परेशान लोगों की समस्या नहीं दिख रही है। भारद्वाज का कहना है कि अगर मूल्यवृद्धि नहीं रुकी तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
महिला मोर्चा ने जलाया पूर्व मंत्री पटवारी का पुतला
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा गुरूवार को फूलबाग चौराहा पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, सुमन शर्मा, विनोद शर्मा, बिरजू शिवहरे, कार्यकर्ता मौजूद थे।