परिवार को बंधक बनाकर हुई डकैती के आरोपियों तक नहीं पहुंची पुलिस

Crime

परिवार को बंधक बनाकर हुई डकैती के आरोपियों तक नहीं पहुंची पुलिस

ग्वालियर।  पुरानी छावनी थाना इलाके में रहने वाले एक परिवार को हथियारबंद बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस वारदात को घटित हुए आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इसमें सभी बदमाश बेसुराग बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बीती 25-26 जून की दरम्यानी रात दो बजे के लगभग पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में मोतीझील स्थित फल मंडी के पीछे बने शिव नगर में रहने वाले सरनाम सिंह यादव के घर में लगभग एक दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने उनके 22 वर्षीय पुत्र पदम सिंह की र्इंट व डंडे से पिटाई कर उसे बंधक बनाने के साथ ही उनकी पत्नी व बिटिया की बेरहमी से मारपीट कर उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया था, तथा अलमारी खोलकर उसमें रखे लगभग तीन लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात तथा करीब ढाई लाख रुपए से नगदी लेकर गाली-गलौज करते हुए भाग निकले थे। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाकर जांच उपरांत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन घटना को आठ दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से जुड़ा कोई अहम् क्लू नहीं लग सका है। हालांकि पुलिस अफसर मामले की सभी एंगलों से जांच कर रहे हैं, वहीं बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाने के साथ ही इस तरह की वारदातों में लिप्त पुराने बदमाशों को भी राउंड अप कर उनसे पूछताछ की गई है, किंतु यह सब मेहनत करने के बावजूद फिलहाल पुलिस को बदमाशों के संबंध में कोई जानकारी नहीं लग सकी है, जिससे वह अंधेरे में तीर चला रही है। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है, कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। डकैती के मामले में कुछ क्लू मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।