पुलिस ने लॉकडाउन व शादियों में सामंजस्य बैठाकर की ड्यूटी

duty

पुलिस ने लॉकडाउन व शादियों में सामंजस्य बैठाकर की ड्यूटी

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है, चूंकि सोमवार को काफी विवाह हैं, ऐसे में पुलिस को लॉकडाउन व शादियों के बीच सामंजस्य बैठाकर ड्यूटी करना पड़ा, जिससे जरूरतमंदों को छूट देने के साथ ही बेवजह घूमने वालों को घर पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने रविवार को शहर में लॉक डाउन की घोषणा की थी, लेकिन आवश्यक वस्तुएं की बिक्री को छूट प्रदान की गई थी। चूंकि सोमवार को बढैया नवमी होने के कारण अबूझ महूर्त होने से बड़ी मात्रा में शादियां हैं, इसलिए लॉक डाउन होने के बावजूद वैवाहिक खरीददारी हेतु दिन भर सड़कों पर लोगों की आवाजाही रही, जिससे शहर के विभिन्न पॉइंट्स पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा आवश्यक काम से बाहर निकलने वालों को राहत देते हुए बेवजह घूमने वालों को खदेड़कर भगाया गया। ऐसे में कई स्थानों पर पुलिस व आमजन के बीच बहस होती भी नजर आई। वहीं वैवाहिक खरीददारी देखकर प्रतिबंधित किए गए तमाम कारोबारियों ने भी अपने शटर उठा दिए, जो पुलिस की गाड़ी देखते ही उन्हें गिरा लेते, जिससे उनके व पुलिस के बीच दिन भर लुका-छुपी का खेल चलता रहा। भीड़ लगने पर पुलिस ने खदेड़ा शहर के प्रमुख बाजारों में लॉक डाउन होने के बाद भी दुकानें खुल गर्इं, यहां भीड़ लगाकर ग्राहक सामान लेते नजर आए। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो वहां पहुंचकर जुटी भीड़ को खदेड़ दिया गया।