मजदूर की मौत के मामले में आरोपी चालक पर पुलिस ने की एफआईआर
accident

ग्वालियर। बिलौआ थाना इलाके में क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर की बीते रोज डंपर की चपेट में आने से हुई मौत को लेकर दूसरे दिन भी खासी गहमा-गहमी रही। अंतत: क्रेशर एसोसिएशन द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने के बाद पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि बीते रोज बिलौआ स्थित देव स्टोन क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर धर्मेंद्र बघेल निवासी बिलौआ की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक के परिजन उचित मुआवजा पाने के लिए थाने पर एकत्रित हो गए थे, वहीं बुधवार को घटना की सूचना पाकर पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन भी वहां पहुंच गर्इं, जिन्होंने मध्यस्थता करते हुए क्रेशर यूनियन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने हेतु चर्चा की। थाने पर हंगामा होने की जानकारी पाकर एसडीएम, एडीओपी व तहसीलदार भी वहां पहुंच गए। अधिकारियों की मौजूदगी में क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारी, मृतक के परिजनों की मांग अनुसार मुआवजा देने को राजी हो गए, जिसके बाद मामला शांत हो सका। वहीं पुलिस ने मृतक के चाचा जसवंत सिंह की शिकायत पर घटना को अंजाम देने वाले डंपर क्रमांक आरजे11 जीडी 2848 के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304ए के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मृतक की हैं दो बच्चियां
बताया गया है कि मृतक धर्मेंद्र की दो बच्चियां हैं, जिससे परिजनों द्वारा उनकी परवरिश एवं उनके रहने हेतु आवास दिलाए जाने की मांग की जा रही थी। जिससे मृतक का परिवार अपना जीवन बसर कर सके। क्रेशर एसोसिएशन द्वारा प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने के बाद मामला शांत हो गया है, साथ ही आरोपी डंपर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।