महिला पर कट्टा तानने के मामले में पुलिस ने बढ़ाई धाराएं

Police has increased sections in the matter of taunting the woman

महिला पर कट्टा तानने के मामले में पुलिस ने बढ़ाई धाराएं

ग्वालियर थाटीपुर थाना पुलिस ने महिला पर कट्टा तानने के मामले में पीपुल्स समाचार द्वारा प्रकाशित खबर की जांच उपरांत पुलिस ने एफआईआर में दर्ज धाराओं में इजाफा कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया गया है, जिससे उसके आज या कल में गिरफ्तार होने की प्रबल संभावना है। उल्लेखनीय है कि थाटीपुर थाना इलाके की अशोक कॉलोनी में रहने वाली महिला निर्मला जाटव का पड़ोस में रहने वाले दूसरे किराएदार की बेटी से पानी भरने को लेकर हुए विवाद के बाद क्षेत्रिय बदमाश संदीप सखवार व हेमंत ने कट्टा लहराते हुए उसे न केवल धमकाया था, बल्कि कट्टे से फायर करने का प्रयास भी किया, लेकिन किस्मत से वह मिस हो गया। महिला के बेटे ने इस घटना का वीडियो बना लिया था, जिसमें आरोपी कट्टा लहराता नजर आ रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506 व 34 के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया था। वहीं पीपुल्स समाचार ने 17 मई के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराओं में इजाफा होने की बात कही गई थी। इस खबर से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी व आर्म्स एक्ट की धाराएं और बढ़ा दी हैं। वहीं पुलिस ने कट्टा लहराने वाले आरोपी पर भी शिकंजा कस दिया है, जिससे उसके आज या कल में गिरफ्तार होने की संभावना है। पानी भरने के विवाद में महिला पर कट्टा लहराने के मामले में एससी-एसटी व आर्म्स एक्ट की धाराएं और बढ़ाई गई हैं। शीघ्र ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।