पुलिस कर्मी बोले-जल्दबाजी में भूल आए मास्क, नगर निगम ने लगाया फाइन

भोपाल । चेकिंग पॉइंट्स पर पुलिस कर्मी बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के चालान काट रहे हैं। लेकिन रविवार को नगर निगम अमले ने दो पुलिस कर्मियों के चालान काट दिए। ये दोनों मास्क नहीं लगाए थे। हालांकि वे यूनिफॉर्म में नहीं थे। पुलिस कर्मियों ने 100-100 रुपए स्पॉट फाइन चुकाया। नगर निगम जोन-8 के एएचओ अपनी टीम के साथ पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से गुजर रहे थे, तो बिना मास्क लगाए जा रहे दो युवकों को रोका। मास्क न लगाने की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में मास्क लगाना भूल गए। दोनों सातवीं बटालियन के पुलिस जवान थे। उन्होंने जुर्माना भरा और दोबारा बिना मास्क लगाए बाहर न निकलने का वादा किया। एक एम्बुलेंस ड्राइवर पर भी बिना मास्क एम्बुलेंस चलाने पर 100 रुपए का जुर्माना किया गया। स्वास्थ्य विभाग अमले ने 277 लोगों पर स्पॉट फाइन किया।