बेलगड़ा रेत खदान पर पुलिस की रेड, पांच पनडुब्बी व दो ट्रैक्टर जब्त

Police raid

बेलगड़ा रेत खदान पर पुलिस की रेड, पांच पनडुब्बी व दो ट्रैक्टर जब्त

ग्वालियर। डबरा सिटी थाना पुलिस ने बेलगड़ा रेत खदान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पनडुब्बी व दो ट्रैक्अर जब्त किए हैं। जबकि पुलिस को देखकर रेत माफिया सामान छोड़कर भाग निकले, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि लंबे समय से सिंध नदी स्थित बेलगड़ा खदान पर अवैध रूप से रेत उत्खनन की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते मंगलवार को थाने के बल के साथ बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई, लेकिन पुलिस पहुंचने से पूर्व ही कार्रवाई की सूचना लीक होने से माफिया रेत उत्खनन में लगे संसाधनों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस द्वारा मौके से पांच पनडुब्बी व दो ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

पानी में कूदकर निकलवाई पनडुब्बी
बेलगड़ा खदान पर हुई छापामार कार्रवाई की सूचना पाकर माफिया वहां से भाग खड़े हुए, जो जाते-जाते पनडुब्बी को पानी में डुबा गए। रेत माफिया की यह कारस्तानी की भनक पाकर डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल सहित एसआई देवेंद्र लोधी एवं आरक्षक रामस्वरूप बाथम ने नदी में कूदकर पनडुब्बी निकलवाई।
जांच हो कि भेदिया कौन
पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई की सूचना रेत माफियाओं तक पहले ही पहुंच चुकी थी, जिससे वह वहां से भाग निकले। इससे पूर्व भी तमाम बार इस तरह की सूचनाएं लीक हो चुकी हैं, जिससे पुलिस अफसरों को इस बात की जांच करना चाहिए कि आखिरकार भेदिया कौन है, जो पल-पल की खबर माफियाओं तक पहुंचाता है।

सिली घाट एवं बाबूपुर से दो पनडुब्बी व दो ट्रॉली जब्त 
उधर पिछोर थाना पुलिस ने भी सिली घाट एवं बाबूपुर में छापामार कार्रवाई करते हुए दो पनडुब्बी व दो ट्रॉली जब्त की हैं। इस दौरान गिजौर्रा थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। पिछोर थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने क्षेत्र में स्थित बाबूलपुर रेत घाट पर कार्रवाई करते हुए वहां से बिना ट्रैक्टर की दो ट्रॉली जब्त की हैं। वहीं माफियाओं के सिली घाट की ओर भागने की सूचना पाकर जब वह वहां पहुंचे, तो माफिया वहां से निकल भागे, लेकिन वहां से दो पनडुब्बी अवश्य बरामद हुई हैं। चूंकि यह इलाका गिजौर्रा थाना इलाके में आता है, इसलिए कार्रवाई की सूचना पाकर गिजौर्रा थाना प्रभारी आनंद कुमार तथा नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं सूत्रों का कहना है कि पकड़ी गई पनडुब्बी पुलिस आरक्षक देवेंद्र बघेल तथा विकास राजपूत की बताई गई हैं, हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इसके साथ ही भितरवार थाना प्रभारी ने भी मंगलवार को लोहारी घाट पहुंचकर वहां का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर देकर किसी भी तरह का अवैध रेत उत्खनन होने पर तुरंत सूचना देने की बात कही है।

इनका कहना है
बेलगड़ा रेत खदान पर छापामार कार्रवाई कर पांच पनडुब्बी तथा दो ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं, जबकि पुलिस को देख माफिया भाग निकले, जिनकी जानकारी निकाली जा रही है।