पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आज से दोे दिन टोटल लॉक डाउन

Police removed flag march, total lock down two days from today

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आज से दोे दिन टोटल लॉक डाउन

ग्वालियर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन का पालन नहीं किए जाने से इसका संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा बुधवार से दो दिन का टोटल लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत् पुलिस प्रशासन ने मंगलवार शाम फ्लैग मार्च के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करके अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि जानलेवा कोरोना से केवल आपसी दूरी बनाकर ही बचा सकता है, जिसके तहत् लॉक डाउन किया गया है, लेकिन कुछ लोग इस गंभीरता से नहीं लेते हुए इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने बुधवार से टोटल लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है।

इस दौरान जो भी घर से बाहर निकलेगा,

उससे पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने मंगलवार शाम शहर के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च निकालकर न केवल शक्ति प्रदर्शन किया, बल्कि अपने इरादे भी जाहिर कर दिए, कि इस टोटल लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। टोटल लॉक डाउन के तहत् एसपी नवनीत भसीन के नेतृत्व में कंट्रोल रूम से शुरू किया गया फ्लैग मार्च तानसेन तिराहा, थाटीपुर, बारादरी चौराहा, सात नंबर चौराहा, गोला का मंदिर, हजीरा, किला गेट, फूलबाग, इंदरगंज, दौलतगंज, बाड़ा, सराफा बाजार, फालका बाजार, शिंदे की छावनी होता हुआ मोती महल पहुंचकर समाप्त हुआ। बाहर निकलने पर वाहन जब्त कर होगी गिरफ्तारी टोटल लॉक डाउन में न्यूज पेपर्स व दूध की डिलेवरी एवं मेडिकल शॉप को छूट प्रदान की गई है, इस दौरान जो भी अनावश्यक रूप से बाहर निकलेगा, पुलिस द्वारा उसका वाहन जब्त करने के साथ ही धारा 188 के तहत् एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा। इस संबंध में एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। दो दिन के लिए टोटल लॉक डाउन किया गया है, जिसमें सुबह दूध व पेपर डिलेवरी एवं मेडिकल शॉप्स को छूट दी गई है, इस दौरान अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों के वाहन जब्त करने के साथ ही उनके खिलाफ धारा 188 के तहत् एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जाएगी।