शहर में प्रवेश के सभी रास्ते पुलिस ने किए सील
Corona

ग्वालियर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है, जिसके चलते पड़ोसी जिले मुरैना, भिंड, झांसी और शिवपुरी के बॉर्डर को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। यहां जांच के बाद सिर्फ मेडिकल व इमरजेंसी वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा ऐहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा एक बार फिर लॉक डाउन के साथ ही जिले की सीमाओं को सील करने की घोषण कर दी गई है। इसके बाद महाराजपुरा थाना पुलिस द्वारा भिंड बॉर्डर को बरेठा पुल के नीचे सील कर दिया गया है। इसी तरह शिवपुरी हाईवे पर बेला की बाबड़ी और झांसी हाईवे पर सिकरौदा के पास लोगों को रोका जा रहा है। वहीं रायरू बायपास पर मुरैना से आने वाले लोगों को रोकने के लिए टेंट लगा दिया गया है। इन सभी बॉर्डर्स पर पुलिस न सिर्फ सख्ती के साथ वाहनों को रोक रही है, बल्कि नहीं मानने पर लाठी भांजने से भी परहेज नहीं कर रही है। हालांकि माल वाहक वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई गई है।
नई शादी वालों की परेशानी बढ़ी
जिले के बॉर्डर सील होने से उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिनके घरों में नई शादी हुई है, क्योंकि शादी के बाद होने वाली विदाई की रस्म के चलते आना-जाना चलता रहता है, लेकिन बॉर्डर सील होने से वह संशय में हैं, कि अब वह विदा की रस्म अदायगी कैसे कर पाएंगे।